हल्द्वानी नगर निगम सहित जिले के सातों नगर निकायों के लिए मतदान आज हो रहा है। जिलेभर में सात निकाय अध्यक्षों और 125 वार्डों में पार्षदों के लिए वोटिंग हो रही है। जिले में मेयर व अध्यक्ष पद पर 50 और 583 पार्षद व सभासद की किस्मत फैसला आज मतदाता करेंगे।

निर्वाचन आयोग ने जिलेभर में 149 में मतदान केंद्र और 366 मतदान स्थल बनाए हैं। सुरक्षा को देखते हुए दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए है और 37 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गई है।
https://youtu.be/o0H9ld2r4NY
मतदान निगरानी के मद्देनजर जिले को 12 सेक्टर और 38 जोन में बांटा गया है। सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 301806 वोटर करेंगे अपने मत का इस्तेमाल। हल्द्वानी में सुबह से ही अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए लोग मतदान के लिए पहुंचे, जिससे देखकर लग रहा है कि इस बार मतदान प्रतिशत में हिजाफा हो सकता है।
https://youtu.be/i3Q00qtJrHI
