Uttarakhand News

नए मरीजों के सामने आने के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा 359


नए मरीजों के सामने आने के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा 359

राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 359 हो गई है। 32 मामले की पुष्टि शनिवार रात 8 बजे तक हेल्थ डिपार्टमेंट ने कर दी थी। इसके बाद से 10 नए मामले सामने आए हैं और अब कुछ संख्या 350 से पार हो गई है। जो नए 10 मामले सामने आ रहे हैं, वह सभी टिहरी जिले के हैं। टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना ब्लॉक में मुंबई से जो 10 लोग लौटे थे। फिलहाल इन सभी की आधिकारिक पुष्टि के लिए मेडिकल बुलेटिन का इंतजार किया जा रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा मामले नैनीताल जिले में हैं। नैनीताल में 126 केस सामने आ चुके हैं।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले जिले वाइस- 359

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 12,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 74,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 23, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 126,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 10, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 48 और उत्तरकाशी 10 , टिहरी 21, पिथौरागढ़ में 3, चमोली 11, चंपावत 8, रुद्रप्रयाग 3 और बागेश्वर में 8 मामले सामने आए हैं। वही दो अन्य मामले प्राइवेट लैब के हैं।

Join-WhatsApp-Group

देश में कोरोना वायरस के आंकड़ा

देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,535 ताजा केस आए हैं, जबकि 146 लोगों की मौत हुई है। अब भारत में कुल कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 1,45,380 पहुंच गई है, जिसमें 80,722 एक्टिव हैं, जबकि 60,490 सही/डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और कुल 4167 मौतें हुई हैं। यह जानकारी मंगलवार सुबह Ministry of Health and Family Welfare के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।

इससे पहले, कोरोना संकट और लॉकडाउन के करीब दो महीने बाद सोमवार से देश में घरेलू उड़ानें शुरू हुईं। पहले दिन करीब 532 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी, जबकि गैर-मेट्रो शहरों में जाने के लिए मुसाफिरों में सबसे अधिक डिमांड दिखी। इसी दौरान दिल्ली-पटना (बिहार) रूट पर सबसे अधिक बुकिंग रही। वहीं, कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच Vande Bharat Mission के तहत विदेशों में फंसे 800 भारतीयों को वतन वापस लाया गया है।

To Top