देहरादूनः राज्य में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नही ले रहें हैं। ऐसा ही इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला Kotdwar से सामने आया है। सोमवार से Kotdwar में नगर निगम क्षेत्र से लापता चल रही 10 साल की बच्ची का शव बुधवार को टुकड़ों में बरामद होने से सनसनी मच गई। मासूम से दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। मासूम का शव झाड़ियों में फेंका गया था, जहां जानवरों के खाने से मासूम का शव टुकड़ों में बंट गया। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि कोतवाली पुलिस ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र से पांच अगस्त की शाम को घर से दुकान गई 10 साल की बच्ची लापता हो गई थी। मंगलवार तक उसका कुछ पता नहीं लगा तो परिवारवालों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो एक युवक बच्ची को अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया। वहीं पुलिस ने बच्ची के स्कूल में तैनात भोजनमाता से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक युवक बच्ची के बारे में पूछताछ कर रहा था।इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रही धुंधली तस्वीर और भोजनमाता के बताए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस के एक जासूस की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी पद्म (28) पुत्र कालू राम को गाड़ीघाट तिराहे से पकड़ लिया।
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करी है। इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी अशोक (31) पुत्र सूरत को भी पकड़ लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में उन्होंने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस शव बरामद करने रेलवे स्टेशन के पास पहुंची जहां झाड़ियों में मासूम के शव के टुकड़े पड़े हुए थे। वहीं नेपाल मूल के दोनों आरोपी बच्ची के परिवारवालों के जानने वाले थे और उनका अकसर घर में आना जाना रहता था। वारदात को अंजाम देने के बाद भी दोनों आरोपी उनके घर में आते जाते रहे, जिससे दोनों पर किसी का शक ना हो।
पुलिस ने बताया कि शव का अधिकतर हिस्सा सुअर और कुत्ते खा चुके थे। मौके से बच्ची की चप्पल भी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर अपहरण, हत्या, दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप नेगी, बाजार चौकी इंचार्ज कमलेश शर्मा और कलालघाटी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा शामिल रहे।
image source-danik jagran