Almora News

अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल का डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ चयन


Vaibhav Kandpal, PCS result 2021:- बीते बुधवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। इस परीक्षा में अल्मोड़ा के रहने वाले वैभव कांडपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर सफलता हासिल की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी लगातार तांता लगा हुआ है। यही नहीं कुछ दिन पहले ही घोषित हुए अधिशासी अधिकारी के परिणाम में भी वैभव ने उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वह वर्तमान में नैनीताल स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे हैं। (Vaibhav Kandpal PCS second rank 2021)

वैभव के पिता राजेंद्र प्रसाद कांडपाल कुमाऊं मंडल विकास निगम से सेवानिवृत्त है और उनकी माता लीला कांडपाल लोहाघाट स्थित स्कूल में प्रवक्ता हैं। वैभव बताते हैं कि उनका शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य था। इसके लिए उन्होंने किसी बड़े इंस्टीट्यूशन से तैयारी नहीं की बल्कि मॉक इंटरव्यू की मदद से वह अपनी शैक्षिक क्षमता बढ़ाते रहे।बता दें मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के जाखन देवी मंदिर के पास रहने वाले वैभव कांडपाल का परिवार वर्तमान में चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में रहता है। वैभव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लोहाघाट के सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर से प्राप्त की है। उसके बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री हासिल की। वर्तमान में वैभव अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। (Vaibhav Kandpal Almora PCS topper)

Join-WhatsApp-Group
To Top