Uttarakhand News: उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही है। राज्य की बेटियां अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं। यहां की बेटियों ने हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है। औक एक बार फिर बेटी के परिश्रम ने देवभूमि के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं वैशाली भट्ट की। जिन्हें यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ( Vaishali Bhatt )
यंग साइंटिस्ट अवार्ड
बता दें कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की हिमालयन एक्वेटिक बायोडायवर्सिटी ( जलीय जैव विविधता) शोध छात्रा वैशाली भट्ट को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है। जो उन्हें 7वें प्लांटिका अकादमिक एवं अनुसंधान पुरस्कार 2024 के अंतर्गत उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए दिया गया। वैशाली हिमालयन एक्वेटिक बायोडायवर्सिटी विभाग के इकोलॉजी लेबोरेटरी (जलीय पारिस्थितिकी प्रयोगशाला) का हिस्सा है। जहां पर माइक्रोप्लास्टिक पर कई महत्वपूर्ण शोध कार्य किया जा रहे हैं। वैशाली का शोध मुख्य रूप से अलकनंदा और भागीरथी नदी में माइक्रोप्लास्टिक के अध्ययन पर केंद्रित है। ( Vaishali Bhatt honored with Young Scientist Award )
सफलता का श्रेय
वैशाली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक डॉक्टर जसपाल सिंह चौहान समेत अन्य शोधकर्ताओं तथा अपने परिजनों को दिया है। और उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। वैशाली की अभूतपूर्व उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।