Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: दिल्ली जाने वाली ट्रेन की बढ़ सकती है संख्या, इन शहरों से चल सकती है वंदे भारत ट्रेन

Ad

Kathgodam: Vande Bharat Train: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह के बाद केंद्र सरकार रेल संपर्क को बेहतर करने की दिशा में तेजी से कदम उठा रही है। हाल ही में टनकपुर-आगरा-जयपुर और टनकपुर-बरेली-दिल्ली रूटों का सर्वे पूरा किया गया है। इससे पहले देहरादून से बरेली होकर लखनऊ और मेरठ से अयोध्या होते हुए वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है। खास बात यह है कि 27 अगस्त से मेरठ-वाराणसी के बीच यह ट्रेन पूरी तरह से संचालित होने लगेगी, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलेगी।

इज्जतनगर मंडल के तहत आने वाली टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस भी अब सप्ताह में दो दिन अप-डाउन रूट पर चलाई जा रही है। हालांकि देहरादून, दिल्ली और लखनऊ के लिए ट्रेन सेवाएं पर्याप्त हैं, लेकिन काठगोदाम, लालकुआं, रामपुर और टनकपुर जैसे क्षेत्रों से मथुरा, आगरा, जयपुर जैसे शहरों की ओर सीधी और तेज गति की ट्रेनों की कमी अभी भी बनी हुई है। इन रूटों पर फिलहाल कोई सेमी हाई स्पीड ट्रेन नहीं चल रही है।

इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों ने मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल के डीआरएम और अन्य रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर संभावित वंदे भारत रूट्स पर चर्चा की। बैठक में लालकुआं से दिल्ली और कानपुर, रामनगर से दिल्ली और आगरा-जयपुर तथा टनकपुर से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के प्रस्ताव पर विचार हुआ।

कुमाऊं क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से इन रूटों का पहले ही सर्वेक्षण किया जा चुका है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है तो वर्ष के अंत तक रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इन रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो सकता है। इससे पहाड़ी इलाकों के लोगों को तेज, आरामदायक और समयबद्ध रेल सेवा का लाभ मिलेगा।

Ad Ad Ad
To Top