Dehradun News

देहरादून पहुंच गई है वंदे भारत ट्रेन, उत्तराखंड को मिलने वाली 18वीं ट्रेन !


Dehradun News:

1-वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल, ट्रेन देहरादून पहुंच गई है।

2- वंदे भारत ट्रेन ( vande bharat train dehradun) का संचालन 25 मई को देहरादून से दिल्ली के बीच होगा।

Join-WhatsApp-Group

3- 25 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन को भव्य रूप से सजाया जा रहा है।

4- स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म (एक व दो) में टेंट लगाने और रंग-रोगन का काम शुरू हुआ।

5- बता दें कि 24 मई को दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही नहीं होगी।

6-देहरादून से संचालित होने वाली ये ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।

7- 25 मई को सुबह 11 बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।

8- डीआरएम मुरादाबाद मंडल अजय नंदन समेत रेलवे के कई अधिकारियों ने देहरादून स्टेशन का दौरा किया। अधिकारियों ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

9-प्लेटफॉर्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली के लिए भेजा जाएगा। ट्रेन कब देहरादून पहुंचेगी, ट्रेन का संचालन, समय, टिकट और स्टोपेज को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

10- एक-दो दिन में रेलवे की ओर से यह अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

To Top