Ramnagar news: रामनगर से हरिद्वार के बीच प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में रामनगर से हरिद्वार का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अब जल्द ही रामनगर से हरिद्वार के लिए वंदे भारत ट्रेन चल सकती है। ट्रेन के संचालन की कवायद भी शुरू कर दी गई है। ( Vande Bharat Train )
ट्रेनों को दुबारा शुरू कराने की कोशिश
बता दें कि सांसद अनिल बलूनी द्वारा लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। इस दौरान उन्होंने रामनगर से बंद पड़ी सभी ट्रेनों के फिर से संचालन को लेकर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के साथ समीक्षा कर कहा कि इन ट्रेनों को दुबारा शुरू कराने की कोशिश की जाएगी। जिससे यात्रियों की यात्रा और भी ज्यादा सुगम होगी। ( Vande Bharat Train will soon run from ramnagar to haridwar )
पुल निर्माण के कार्य का निरीक्षण
सांसद अनिल बलूनी ने कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले धनगढ़ी और पनोद नाले पर चल रहे पुल निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले साल बरसात से पहले इन दोनों पुलों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पनोद और धनगढ़ी में काम कर रहे मजदूरों के सामने एक परेशानी थी कि उन्हें 5 बजे बाद काम करने की अनुमति नहीं मिल रही थी, जिसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन और फॉरेस्ट के अधिकारियों से बातचीत की गई। बातचीत में ये तय कराया गया कि जब तक सूर्य अस्त नहीं होता है, तब तक उन्हें काम करने की परमिशन दी जाए। और साथ ही जब काम लंबा हो तो उस दिन उनकी सुरक्षा को देखते हुए वनकर्मी भी तैनात की जाएंगे। ( Anil baluni )