देहरादून: वाहन देहरादून से बाहर नहीं गया और चालान दिल्ली और नोएडा में हो गए। देहरादून के एक ऑटो और एक स्कूटर स्वामी को ऐसे ही ई-चालान मिले हैं। ऑटो का एक हजार रुपये का चालान दिल्ली में हुआ है। जबकि स्कूटर का दो हजार रुपये का चालान नोएडा में हुआ है। ऑटो मालिक के पास एसएमएस से चालान कटने की सूचना आई। स्कूटर की मालिक के पास ई-मेल के जरिए चालान पहुंचा है। चालान मिलने के बाद से दोनों वाहन स्वामियों की नींद उड़ गई है। उन्हें यही चिंता सता रही कि जब वह शहर से बाहर ही नहीं गए तो चालान कैसे हुआ।
यह भी पढ़े:रोडवेज बस और दफ्तर के अंदर उड़ा रहे थे हुक्के का धुआं, चालक सहित तीन कर्मचारी बर्खास्त
यह भी पढ़े:उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में आगे, हल्द्वानी की मेघा बनी भारतीय वायु सेना में अफसर
आपको बता दें कि पहला केस एक एक्टिवा स्कूटर के चालान से जुड़ा है। ये स्कूटर भंडारीबाग निवासी रोशनी देवी के नाम से दून के आरटीओ दफ्तर में दर्ज है। इनके स्कूटर का जो नंबर है 22 मई 2020 को उसी नंबर की कार का चालान नोएडा में हो गया। ओवर स्पीड में हुए दो हजार रुपये के ई-चालान का ई-मेल रोशनी देवी के पास पहुंचा है। चालान में पूरी डिटेल रोशनी देवी की हैं, लेकिन फोटो कार का है। उनका कहना है कि जब वह नोएडा गई ही नहीं तो चालान कैसे हो गया। वहीं दूसरा सतीश कुमार के नाम से एक ऑटो देहरादून में रजिस्टर्ड है। ऑटो शहर के 25 किमी की परिधि से बाहर नहीं जा सकता, लेकिन कुछ दिन पहले सतीश कुमार के मोबाइल पर एसएमएस आया। बताया गया कि इस नंबर के वाहन का दिल्ली में एक हजार रुपये का चालान हुआ है। चालान का एसएमएस आने के बाद से सतीश कुमार परेशान हैं। वहीं आरटीओ संदीप सैनी का कहना है कि इसमें तकनीकी दिक्कत भी हो सकती है। जांच के बाद ही इसका समाधान किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:ये हुई ना बात…उत्तराखंड में 93 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, बनाया रिकॉर्ड
यह भी पढ़े:कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तराखंड में तैयारी शुरू, कुमाऊं में 4 जनवरी से होगा रिहर्सल