
Nainital: Lower Mall Road:Treatment अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड नैनीताल द्वारा लोअर माल रोड (ग्रांड होटल के समीप) में भू-धसाव वाले हिस्से पर दीर्घकालिक उपचारात्मक कार्य शुरू किया गया है। कार्य के दौरान मार्ग पर यातायात संचालन सुरक्षित न होने के कारण जिला प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी है।
जारी आदेश के अनुसार तल्त्तली चर्च के सामने से लोअर माल रोड होकर लोअर माल रोड मल्लीताल तक सभी वाहनों का प्रवेश एवं निकासी तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित रहेगी। यह प्रतिबंध आगामी आदेश तक लागू रहेगा। हालांकि, माल रोड से सुबह 6 बजे से 8 बजे तक आपातकालीन स्थिति में ही वाहन प्रवेश की अनुमति होगी।
जिलाधिकारी नैनीताल ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पुलिस एवं संबंधित विभागों को आवश्यक यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है।






