Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे बांग्लादेशी पति-पत्नी गिरफ्तार, FIR दर्ज


Uttarakhand News: Haldwani: Verification: बांग्लादेश के हालात किसी से छिपे नहीं हैं, और इसी संदर्भ में हल्द्वानी की बरेली रोड से दो संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इन दिनों नैनीताल जिले में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के तहत, 3 अक्टूबर को हल्द्वानी के मंडी चौकी क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान गौजाजाली विचली क्षेत्र में पुलिस को मुन्नालाल पुत्र राम प्रसाद के मकान में दो संदिग्ध व्यक्ति मिले, जिससे पुलिस चौंक गई। ( Police Verification in haldwani)

संदिग्धों की पहचान नारायण विश्वास और उनकी पत्नी गौरी विश्वास के रूप में हुई है। नारायण विश्वास का जन्म 4 अक्टूबर 1967 और गौरी का 12 जनवरी 1977 को हुआ था। दोनों बांग्लादेश के जसौर के निवासी हैं। उनके पासपोर्ट क्रमशः A11489354 और A08095011, जिनकी वैधता 24 जुलाई 2028 तक है। वे भारत में मेडिकल वीजा (वीज़ा नं. VL9933462 और VL9933461, वैधता 28 फरवरी 2024 तक) पर आए थे। ( Bangladeshi arrest in haldwani)

Join-WhatsApp-Group

पूछताछ में उन्होंने बताया कि अपनी बेटी काकोली के उपचार के लिए 10 सितंबर 2023 को हरिदासपुर, पश्चिम बंगाल के इमीग्रेशन चेक पोस्ट से भारत में प्रवेश किया था। उन्हें क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (तमिलनाडु) में काकोली का इलाज कराना था, जहां 13 से 25 सितंबर 2023 तक उसका इलाज चला और पता चला कि उसे गले का कैंसर है।

बाद में, 21 नवंबर 2023 को वे लालकुआं पहुंचे और फिर गौजाजाली बिचली में गौरी की बहन शोभा मौर्य के पास रहने लगे। शोभा वर्ष 1997 से मुन्नालाल मौर्य से विवाह कर भारत में रह रही है और 7 वर्ष पूर्व हल्द्वानी में मकान बना लिया था। काकोली का उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल में कराया गया, लेकिन जुलाई 2023 में कैंसर के कारण उसकी मृत्यु हो गई। बेटी की मृत्यु के बाद, नारायण और गौरी सब्जी का ठेला लगाकर जीवनयापन करने लगे।

पुलिस के अनुसार, नारायण और गौरी विश्वास का मेडिकल वीजा 28 फरवरी 2024 को समाप्त हो गया था, और वे अवैध रूप से भारत में रह रहे थे, जो विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत अपराध है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

To Top