Life Style

VIDEO: सन स्ट्रोक से कैसे बचे- हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक डॉक्टर एनसी पांडे टिप्स


हल्द्वानी: गर्मियों के ही आते ही लोग घर से बाहर निकालने में कतराते है। सूरज की तपती धूप उनके शरीर के पानी को सूखा देती है। शरीर में पानी की कमी से सन स्ट्रोक पड़ने का खतरा भी बना रहता है। हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉटकर नीवन चंद्र पांडे ने बताया कि लू के चलते कई लोगों की मौत भी हो जाती है। उन्हें अभिभावकों के लिए कहा कि उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए कि बच्चा ज्यादा बाहर ना जाए। छोटे बच्चों पर इसका असर ज्यादा रहता है। उन्होंने कहा कि इस मौसम में लोगों को पानी के भरपूर फलों का सेवन करना चाहिए जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। लू लगने के कारण सिर दर्द होने की समस्या भी होती है। उन्होंने इसके लिए होम्योपैथिक दवा बताई जो लू से बचने में कारगर साबित होगी। 

https://youtu.be/6y5G5P1eTSU

Join-WhatsApp-Group
To Top