नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो अचानक वायरल हो जाते हैं। इस बार एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति चलती बाइक पर ही बैक सीट पर बैठी महिला को किस करता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद लोगों ने तरह तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि इन से मिलिए यह है बुजुर्गों के इमरान हाशमी।
बुजुर्गो का इमरान हाशमी 😂🔥 pic.twitter.com/pzBidDcx0j
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 27, 2022
बता दें कि ये वीडियो 27 नवंबर को ट्विटर हैंडल @GulzarSahab से शेयर किया गया था और इस पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। 26 सेकंड के वीडियो में बिना हेलमेट के दिख रहा बुजुर्ग व्यक्ति महिला और बच्चों को बैठाकर बाइक चला रहा है। थोड़ी देर तेज बाइक चलाने के बाद यह कपल एक दूसरे को किस करता है। इसी की वजह से यह मामला वायरल हो गया है।