Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी विजिलेंस टीम का एक और एक्शन, 10 हजार की रिश्वत लेते प्रधानाचार्य और शिक्षक गिरफ्तार


Vigilance action: Principal and teacher arrested for taking bribe: एक बार फिर हल्द्वानी विजिलेंस की टीम सक्रिय हुई है। इस बार टीम ने किसी सरकारी दफ्तर में नहीं बल्कि मां सरस्वती के मंदिर यानि विद्यालय से रिश्वतखोर शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने काशीपुर के बांसखेड़ा प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा और सहायक शिक्षक अंकुर प्रताप को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों ने प्राइवेट स्कूलों की जांच में मिले तथ्यों को दबाने की बात कहकर दूसरे पक्ष से रिश्वत मांगी थी। इधर, विजिलेंस की इस कार्रवाई से स्कूल में मौजूद बाकि शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

बताते चलें कि राज्य में सरकारी विभागों में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों के सरकारी काम करने के एवज में रिश्वत मांगने का चलन तेजी से बढ़ा है। मोटी सरकारी तनख्वाह पाने के बाद भी कर्मचारियों और अधिकारियों की नीयत डोल जाती है। ऐसे में आए दिन सरकारी विभाग में तैनात कर्मचारी और अधिकारी रिश्वतखोरी में पकड़े भी जाते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही विजिलेंस की टीम ने हल्द्वानी नगर निगम में तैनात जेई खष्टी बल्लभ उपाध्याय को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। ऐसे में गुरुवार दोपहर काशीपुर के बांसखेड़ा प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा और सहायक शिक्षक अंकुर प्रताप को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

Join-WhatsApp-Group
To Top