
Google Team: Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के साढ़ इलाके में गूगल मैपिंग करने पहुंचे एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कंपनी की टीम अपनी खास गाड़ी लेकर बिरहर महोलिया गांव पहुंची थी। गाड़ी पर कैमरे और मशीनें लगी हुई थीं, जिनसे वे गांव की गलियों और रास्तों की तस्वीरें खींच रहे थे ताकि गूगल मैप पर इलाके का सटीक नक्शा तैयार किया जा सके।
गांववालों ने जब यह अनोखी गाड़ी देखी तो उन्हें शक हुआ। हाल के दिनों में इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ी हुई थीं, जिससे लोग पहले से ही सतर्क थे। उन्हें लगा कि कैमरे लगे वाहन से कोई गिरोह चोरी की जानकारी जुटा रहा है। इसी शक में ग्रामीणों ने कर्मचारियों को घेर लिया। पहले बहस हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि ये लोग चोर नहीं, बल्कि गूगल के लिए काम करने वाले कर्मचारी हैं, जो नक्शा बनाने का काम कर रहे थे। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
पुलिस ने कर्मचारियों को भी सलाह दी कि भविष्य में किसी भी गांव में मैपिंग कार्य शुरू करने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसी गलतफहमी और विवाद दोबारा न हो।






