Pauri News

पहाड़ की पीड़ा: घायल महिला को पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल, सर्वे के बाद भी आज तक नहीं बन पाई रोड


Uttarakhand news: यूं तो देवभूमि उत्तराखंड पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। लेकिन आज भी यहां के कुछ गांव ऐसे हैं जहां खूबसूरत वादियां तो हैं लेकिन पक्की सड़कें, अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं हैं। और जो हैं वो भी गांव से कई-कई किलोमीटर की दूरी पर हैं। अस्पताल तो दूर की बात है कई गांवों में तो चलने के लिए सड़कें भी नहीं हैं। जिसके चलते गांव के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कीर्तिंनगर ब्लॉक में। जहां गांव तक सड़क ना होने के कारण ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग महिला को डंडी-कंडी के सहारे कंधों पर लादकर सड़क तक पहुंचाया। ( Road problem in Srinagar )

3 किमी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे

बता दें कि थाती डागर ग्राम सभा के कुलेड़ी की 62 साल की छापा देवी का फिसलने से पैर टूट गया था। और उन्हें डंडी-कंडी के सहारे तीन किमी पगडंडी को पार कर सड़क तक पहुंचाया गया। जिसके बाद उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि वे लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं। लोगों को आए दिन गांव तक पहुंचने के लिए तीन किमी खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती है। यहां तक कि गांव तक सड़क स्वीकृत है, लेकिन आज तक मार्ग का कार्य नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कि पिछले लंबे समय से उनके गांव में जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। बीमार होने पर लोगों को डंडी-कंडी के सहारे लाया और ले जाया जाता है। इस संबंध में कई बार स्थानीय विधायक को भी अवगत करवाया गया है। रोड के सर्वे का काम तो हुआ है, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन सकी है। जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ( Villagers took Woman to hospital on Dandi-kandi in srinagar )

Join-WhatsApp-Group

To Top