Almora news: Vinayak Agarwal: कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। पहाड़ के कई युवा छात्रों ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश में अपने पहाड़ के नाम को रोशन करना। एक बार फिर बेटे के परिश्रम ने अपने परिवार और पहाड़ का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा जिले के विनायक अग्रवाल की। जिन्होंने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। और वे चार्टर्ड एकाउंटेंट बन गए हैं। खास बात ये है कि विनायक ने सीए की परीक्षा पहली बार में ही उत्तीर्ण की हैं। और अपने सपनों की नई उड़ान भरी है। ( Vinayak Agarwal became Chartered Accountant )
परिवार में खुशी का माहौल
बता दें विनायक अग्रवाल अल्मोड़ा जिले के त्यूनरा मोहल्ले के निवासी हैं। विनायक ने इंटर अपनी तक की शिक्षा कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से ही पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई पूर्ण की। मई 2022 और नवंबर 2022 में उन्होंने सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। और अब वर्ष 2024 में उन्होंने सफलतापूर्वक सीए की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है। विनायक के पिता मनीष अग्रवाल एक व्यापारी हैं। बेटे की इस अभूतपूर्व सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। विनायक की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ( Vinayak Agarwal from became Chartered Accountant )