हल्द्वानी:हल्द्वानी लाइव डॉट कॉम: हमारे जीवन में कई ऐसी चीजे होती है जिन्हें हम पसंद को काफी करते है लेकिन उनके बारे में अहम चीज नहीं पता होती। ये बात खाने की चीजों पर भी लागू होती है। खाने की कई चीजे ऐसी है जो दुनिया में लगभग हर किसी को पसंद लेकिन उनका हिंदी या अंग्रेजी में नाम काफी कम लोगों को ही पता होता है। आज हम आपकों ऐसी ही मनपसंद चीज यानी पकोड़े के बारे में बताएंगे। बारिश के मौसम में पकड़ें खाना हर किसी को पसंद है, क्या आपको पता हे कि पकड़ो को अंग्रेजी में क्या कहते हैं। इंडिया में पकोड़े जैसा स्नेक्स शायद ही होगा, इसके आगें विदेशी snacks भी फेल है लेकिन फिर भी अधिकतर लोगों को नहीं पता है कि पकोड़ो को अंग्रेजी में क्या कहते हैं।
वैसे भी भारत में पकोड़े बीच में काफी विख्यात हुए थे कारण तो पीएम नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू में एंकर से यह पूछा था कि आप अपने चैनल के बाहर ठेला लगाकर पकौड़े बेच रहे आदमी को इंप्लायड मानेंगे या नहीं? बता दे कि इस बयान को लेकर भी खूब हंगामा हुआ था। हम इतना पकोड़े- पकोड़े करते रहते रहे, देश भर में युवाओं ने विरोध का मोर्चा खोला, यहां तक की पकोड़ो की दुकान खोल दी लेकिन पकोड़े को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं ये नहीं पता लगा पाए। आपको बता दे इसको अंग्रेजी में fritters बोलते है। ऐसे कई चीज़े है जो हम अपने डेली लाइफ में यूज़ करते है पर शायद हम उनके अंग्रेजी नाम से वाकिफ नहीं है।