Sports News

दिल्ली प्रीमियर लीग में कोहली और सहवाग की एंट्री, करोड़ों नहीं लाखों में लगी बोली !

Ad

Delhi Premier League: Kohli: Sehwag: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का बहुप्रतीक्षित ऑक्शन 6 और 7 जुलाई को संपन्न हुआ, जिसमें युवाओं के साथ-साथ कुछ चर्चित नामों के उत्तराधिकारी भी सुर्खियों में रहे। इस साल का ऑक्शन इसलिए भी खास रहा क्योंकि क्रिकेट के दो दिग्गज – विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग से संबंध रखने वाले खिलाड़ियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दिलचस्प बात यह रही कि दोनों खिलाड़ियों का नाम “आर्यवीर” है, हालांकि वे अलग-अलग टीमों का हिस्सा बने।

विराट कोहली के भतीजे को मिला पहला मौका

विराट कोहली के 15 वर्षीय भतीजे आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 1 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। लेग स्पिनर आर्यवीर कोहली भी अपने चाचा की तरह कोच राजकुमार शर्मा से ही प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो कभी विराट कोहली को भी कोचिंग दे चुके हैं।

सहवाग के बेटे की बड़ी बोली

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपए की बड़ी रकम में खरीदा। ऑक्शन के दौरान आर्यवीर सहवाग को लेकर कई टीमों में बिडिंग वॉर देखने को मिला, लेकिन अंततः सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। आर्यवीर सहवाग दिल्ली की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने मेघालय के खिलाफ 297 रन की धमाकेदार पारी भी खेली थी। हालांकि सहवाग के छोटे बेटे वेदांत इस बार किसी भी टीम में जगह नहीं बना सके।

DPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी

लीग में इस बार सबसे ऊंची बोली तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह के नाम रही। उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपए में खरीदा। वहीं, आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले दिग्वेश राठी को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 38 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। DPL 2025 का यह ऑक्शन यकीनन युवाओं और नए चेहरों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा, जहां क्रिकेट प्रेमी को आने वाले दिनों में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top