Virat Kohli: T20 World Cup: T20 International: भारत ने टी-20 विश्वकप को अपने नाम कर लिया है। 2007 के बाद भारतीय टीम ने टी-20 विश्वकप जीता है। भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया। भारत के लिए बल्लेबाजी में विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली। विराट की पारी के चलते ही भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए। विराट कोहली की पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला। ( Virat kohli Man of the Match )
मुकाबले के बाद विराट कोहली ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी टी-20 विश्वकप का मुकाबला था और वो टीम को जीत दिलाना चाहते थे। हर्षा भोगले के साथ विराट ने आखिरी टी-20 मैच को लेकर भी कहा, जिसके बाद कहा जा रहा है कि विराट ने भारत के लिए अपना आखिरी टी-20 मैच खेल लिया है। यानी फाइनल मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने टी-20 से संन्यास ले लिया है। ( Virat Kohli Retires From T20 International Cricket) विराट ने कहा कि उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि विश्वकप के बाद टी-20 से संन्यास लेना है। भारत के पास कई अच्छे युवा खिलाड़ी हैं और भविष्य में उन्हें मौका मिलेगा। विराट कोहली ने भारत के लिए 124 टी-20 मैच खेले। उनके बल्ले से 4112 रन निकले। उन्होंने टी-20 में 37 फिफ्टी और एक शतक लगाया। ( India Wins T20 World Cup 2024)
“This is my last T20 game playing for India"
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 29, 2024
Virat Kohli announces his retirement from T20I cricket 🇮🇳 pic.twitter.com/1RjYKerA4J