Sports News

विराट दोबारा तीन नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, विश्वकप में पंत बन सकते हैं नए ओपनर


Cricket news: T-20 world cup: Rishabh Pant: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लगभग आधे मैच हो गए हैं। और वर्ल्ड कप में भारत द्वारा खेले गए तीनों मैचों को भारत ने जीता है। खेले गए इन तीनों मैचों में विराट कोहली और टीम के कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे हैं। लेकिन विराट कोहली तीनों मैंचों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। विराट कोहली ने तीनों मैंचो में ओपनिंग करते हुए 1,4 और 0 रन बनाए हैं। वैसे तो विराट कोहली जब भी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो रनों की बौछार लगा देते हैं। लेकिन इस वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट अपने बल्ले से जादू नहीं बिखैर पा रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम को कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग के लिए ऐसे खिलाड़ी को भेजना होगा जो टीम के लिए शुरुआती ओवरों में ताबड़तोड़ खेलते हुए टीम को एक अच्छे स्कोर की तरफ ले जा सके। टीम इंडिया की इस समस्या को सिर्फ एक ही क्रिकेटर दूर कर सकता है और वह है टीम के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत। टीम इंडिया के लिए अगर ऋषभ पंत ओपनिंग करने के लिए उतरते हैं तो फिर विराट कोहली को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है। ( Rishabh pant can open with Rohit sharma )

रोहित के साथ कर सकते हैं ओपनिंग

कप्तान रोहित शर्मा के साथ अगर ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरते हैं तो टीम इंडिया को राइट हैंड और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन मिलेगा। ऋषभ पंत का खेल पहले से ही अटैकिंग का रहा है। और अगर वो ओपनिंग करने उतरेंगे तो वह पहली ही गेंद से अटैक करेंगे। ऐसे में दूसरे छोर पर रोहित शर्मा को सेट होने का मौका मिलेगा। ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो ओपनिंग में किसी भी विरोधी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। ( If Rishabh pant opens with Rohit sharma then Virat kohli will bat at no. 3 spot )

Join-WhatsApp-Group

ऋषभ पंत का शानदार प्रदर्शन

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में शानदार विकेट कीपिंग करने वाले ऋषभ पंत को बेस्ट फील्डर के मेडल से सम्मानित किया गया था। यह मेडल उन्हें भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उन्हें पहनाया था। इस दौरान ऋषभ पंत के क्रिकेट में वापसी की प्रशंसा भी की थी। ( T-20 world cup 2024 )

To Top