देहरादून से दिल्ली के बीच हवाई सेवाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं अब विस्तारा एयरलाइंस भी नौ नवंबर से दून और दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। इस सेवा के शुरू होने के बाद हवाई सफर करने वालों के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा। यह सब कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के बाद अनलॉक प्रक्रिया में किया जा रहा है। ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सके।
यह भी पढ़े:हल्द्वानी के MD और MS डॉक्टर धरने पर उतरे ,हड़ताल से मरीजों को होगा नुकसान
यह भी पढ़े:चोरों ने ज्वेलरी की दुकान में किया हाथ साफ, सीसीटीवी पर कैद हुआ कारनामा
आपको बता दे कि देहरादून और दिल्ली के बीच हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यात्रियों की संख्या में इजाफा और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट भी शुरू होने जा रही है। पहली उड़ान राज्य स्थापना दिवस पर नौ नवंबर को यह उड़ान शुरू हो जाएगी।
जौलीग्राट एयरपोर्ट डायरेक्टर देवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि अगले महीने से विस्तारा एयरलाइंस भी देहरादून दिल्ली के लिए अपनी नई हवाई सेवा शुरू करेगी। जिसका शेड्यूल आ चुका है। हवाई सेवाओं के विस्तारीकरण से उत्तराखंड में तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर से सभी एयरलाइंस की उड़ानों के समय में परिवर्तन भी हो गया है। कहा कि अनलॉक में अब लगातार हवाई सेवाओं में बढ़ोतरी हो रही है।
यह भी पढ़े:CM त्रिवेंद्र की घोषणा के बाद अब इस तरह से संचालित होगा नैनीताल का रैमजे अस्पताल
यह भी पढ़े:रानीबाग से नैनीताल चिड़ियाघर पहुंची बाघिन शिखा, पर्टयक भी कर पाएंगे दीदार