हल्द्वानी: उत्तराखंड रोडवेज की वॉल्वो सेवा एक बार फिर यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई। काठगोदाम डिपो से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस बृजघाट के पास अचानक खराब हो गई। बस में सवार 35 यात्रियों को सफर अधूरा छोड़ना पड़ा। तेज गर्मी में बस रुकने से यात्रियों ने नाराजगी जताई।
सोमवार सुबह 10:30 बजे हल्द्वानी से रवाना हुई बस दोपहर में बृजघाट के पास खराब हो गई। यात्रियों को अभी करीब 125 किलोमीटर का सफर और करना था। बस खराब होने के बाद रोडवेज के कर्मचारियों ने नकद टिकट लेने वाले 7 यात्रियों को मौके पर ही पैसे लौटा दिए। जबकि 28 यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी, जिन्हें मुख्यालय से रिफंड किया जाएगा। बस खराब होने का असर मंगलवार को चलने वाली वॉल्वो सेवा पर भी पड़ा…जिसे रद्द कर दिया गया।
हल्द्वानी रोडवेज डिपो के एक कंडक्टर को कैश जमा न करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है।
एआरएम राजेंद्र आर्य ने बताया कि परिचालक हरविंदर सिंह को करीब 27,000 की राशि डिपो में जमा न करने पर पहले निलंबित किया गया था। काफी समय से वह ड्यूटी पर भी नहीं आ रहा था..जिसके बाद विभाग ने उसे सेवा से हटा दिया।
