Election Talks

उत्तराखंड में बर्फबारी भी नहीं रोक पाएगी मतदान, निर्वाचन आयोग ने बनाए हैं स्पेशल प्लान


देहरादून: इन दिनों प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी एक परेशानी का सबब बनी हुई है। ऐसे में आम जनमानस को यह डर है कि कहीं मतदान में बर्फबारी के चलते कोई रुकावट तो नहीं पैदा होगी। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। चुनाव आयोग ने पहले से ही इसके लिए विशेष तैयारियां की हैं। आयोग ने एयर एंबुलेंस से लेकर जेसीबी तक पूरा प्लान पुख्ता कर लिया है।

आपको बता दें कि फरवरी-मार्च में भी प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होती है। अब प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में कई लोगों के मन में कुछ सवाल भी चहलकदमी कर रहे हैं। इन पर उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने विस्तार से जानकारी दी है। सौजन्य ने बताया कि बर्फबारी के बीच मतदान कराने के लिए स्पेशल प्लान बनाए गए हैं।

Join-WhatsApp-Group

उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण जिन बूथों पर मतदान होना है, उनको बदला नहीं जाएगा। हां अगर हालात बहुत ही असामान्य हुए तो पोलिंग पार्टियों को एयर एंबुलेंस से भेजा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि अब तक पोलिंग पार्टियां वोटिंग से 24 घंटे पहले रवाना की जाती थी। लेकिन इस बार उन्होंने हालातों को देखते हुए चुनाव आयोग से 72 घंटे पहले ही इन्हें बूथों तक पहुंचने की अनुमति ली है।

पोलिंग पार्टियों के साथ साथ आमजन को दिक्कतें न हो इसके लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिन इलाकों में बर्फबारी की संभावना ज्यादा है वहां पर कुछ व्यवस्था कर ली गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को सुगमता से बूथों तक पहुंचाने के लिए कटर, जेसीबी, पीडब्ल्यूडी की टीम एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी। बर्फ को रास्ते से हटा कर उन्हें बूथों तक सही सलामत पहुंचाया जाएगा।

To Top