Election Talks

उत्तराखंड में दोपहर तीन बजे तक हुआ 49.24 प्रतिशत मतदान, यह जिला बना रहा है बढ़त


हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग (voting percent in uttarakhand) चल रही है। दोपहर 3:00 बजे तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में उनको 49. 24 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जिलेवार वोटिंग ( Districtwise voting list) परसेंट पर नजर डाले तो आंकड़े कुछ इस प्रकार है।

उत्तरकाशी में 56.23 प्रतिशत

Join-WhatsApp-Group

चमोली में 48.11 प्रतिशत

रुद्रप्रयाग में 50.23 प्रतिशत

टिहरी में 44.74 प्रतिशत

देहरादून में 45.56 प्रतिशत

हरिद्वार में 54.40 प्रतिशत

पौड़ी में 43.94 प्रतिशत

पिथौरागढ़ में 45.50 प्रतिशत

बागेश्वर में 46.64 प्रतिशत

अल्मोड़ा में 43.17 प्रतिशत

चंपावत में 47.63 प्रतिशत

नैनीताल में 52.36 प्रतिशत

ऊधमसिंह नगर में 53.30 प्रतिशत

साल 2017 के आंकड़े

जिला – मतदान प्रतिशत
यूएसनगर – 76.01
हरिद्वार – 75.68
उत्तरकाशी – 69.38
नैनीताल – 66.88
देहरादून – 63.53
रुद्रप्रयाग – 62.31
चम्पावत – 61.43
बागेश्वर – 61.11
पिथौरागढ़ – 60.18
चमोली – 59.12
टिहरी – 55.68
पौड़ी – 54.86
अल्मोड़ा – 53.07
कुल – 65.60

To Top