हल्द्वानी: विधानसभा चुनावों के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से ही शुरू हो चुका है। सोमवार का दिन है और सभी मतदाता अपने घरों से बाहर निकलकर लाइनों में खड़े होकर वह डाल रहे हैं। लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। अब नैनीताल की 6 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान का परसेंटेज भी सामने आ गया है।
सुबह 9:00 बजे तो सबसे ज्यादा मतदान नैनीताल क्षेत्र में हुआ है। जबकि इसके बाद रामनगर में सर्वाधिक वोटिंग हुई है। बता दें कि अब तक कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम वोटिंग परसेंटेज रहा है। निर्वाचन विभाग ने कुछ ही देर पहले 9:00 बजे तक के पोलिंग परसेंटेज के आंकड़े साझा किए हैं। हम भी आप सब से अपील करते हैं कि अपने घरों से निकलकर वोट जरूर डालें।