Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: बेस अस्पताल में पानी का संकट, इलाज के लिए करना पड़ रहा है मरीजों को घंटों इंतजार


Haldwani news: Base Hospital: स्वास्थ्य का अधिकार जनता का सबसे पहला अधिकार होतो है लेकिन शहर में बेहतर सवास्थ्य सेवाओं के अभाव में रोजाना हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं सरकारी अस्पतालों का तो भगवान ही मालिक है। शहर का  बेस अस्पताल भी अपनी व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। और एक बार फिर बेस अस्पताल पानी की समस्या से जूझ रहा है। जिसके चलते अस्पताल आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ( Water problem in Base Hospital )

मरीजों को हो रही परेशानी

बता दें कि बेस अस्पताल में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है। अस्पताल में रविवार सुबह एक घंटा ही पानी आया जो पर्याप्त नहीं था। जिसके चलते डायलिसिस सेंटर में आने वाले मरीजों को पेयजल संकट के चलते काफी इंतजार करना पड़ा। अस्पताल के लिए पांच टैंकर पानी मंगवाया गया। इसके बाद मरीजों की डायलिसिस प्रक्रिया पूरी हो सकी। डायलिसिस मरीजों को हफ्ते में दो दिन इलाज के लिए बेस अस्पताल आना पड़ता है। करीब 200 मरीज यहां रोजाना पहुंचते हैं। रविवार को चार बजे से मरीजों की डायलिसिस शुरू हुई। प्रत्येक शिफ्ट में 20 से 25 मरीजों का इलाज हुआ। पेयजल संकट से डायलिसिस मरीजों को भी दिक्कत उठानी पड़ी। डायलिसिस केंद्र प्रभारी महेंद्र बिष्ट ने बताया कि अस्पताल में पानी की समस्या बनी हुई है। इससे मरीजों के इलाज में देरी हो रही है। रविवार को दो प्राइवेट और तीन सरकारी टैंकर मंगवाने के बाद मरीजों का इलाज हो सका। ( Water problem in Base Hospital, patients in trouble )

Join-WhatsApp-Group

बसे अस्पताल में पिछले 15-20 दिन से पानी का संकट बना हुआ है। इससे पहले अस्पताल प्रशासन ने शनिवार को जल संस्थान से पानी के दो टैंकर मंगवाए थे । पानी न होने के वजह से डायलिसिस के लिए आने वाले मरीजों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है।

To Top