Nainital-Haldwani News

ये उत्तराखंड है… 1 लाख लीटर पानी चोरी का मामला सामने आया


नैनीताल: क्या आप सोच सकते हैं कि पानी चोरी का मामला भी सामने आ सकता है। वैसे रोजाना कोई ना कोई न्यूज सभी का ध्यान खींचती है और ये उनमें से एक है। ये मामला भीमताल से सामने आया है। किसी ने जल संस्थान के टैंक से एक लाख लीटर पानी चोरी कर लिया। मामला तब सामने आया जब पेयजल निगम का लाइनमैन पानी खोलने के लिए गया तो उसने देखा कि टैंक में पानी नहीं है। इसके बाद लाइनमैन ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।

चोरों ने नहीं छोड़ा कोई सबूत

ये मामला जौंस स्टेट में जंगल के बीच बनी एक लाख लीटर पानी की टैंक का है। शुक्रवार की रात एक लीटर पानी जल संस्थान के टैंक से चोरी हुआ है। बताया जा रहा है कि पानी की चोरी वाल्ब में पाइप लगाकर की गई। पानी की चोरी हो जाने पर चोर कोई सबूत नहीं छोड़ गए। यहां तक की आगे भी पानी की आपूर्ति न हो सके इसके लिए वाल्ब चोरी कर ले गए। पानी के चोरी होने की वजह से सैंकड़ो परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में कई घर, होम स्टे, होटल रिसार्ट हैं, पानी नहीं होने की वजह से लोगों ने प्राइवेट टैंक को ज्यादा पैसे देकर पानी मंगवाया।

Join-WhatsApp-Group

वाल्ब और पानी के चैंबर ठीक कराया जाएगा

ये भी सामने आया है कि जौंस स्टेट के इसी टैंक से तीन साल पहले भी पानी की चोरी हुई थी। उस समय ग्रामीणों ने पानी का पाइप भी बरामद कर दिया था। अवर अभियंता  हर्षित कुमार ने बताया कि चोर वाल्ब तक चोरी कर ले गए। जिसकी वजह से पानी एकत्र नहीं हो पा रहा है। वाल्ब और पानी के चैंबर को ठीक किया जा रहा है।

To Top