Uttarakhand News

उत्तराखंड में समय से पहले आएगा मानसून, सामान्य से अधिक बारिश की संभावना


Uttarakhand Weather Update: Pre Monsoon Showers in June & July:

उत्तराखंड में मौसम का रंग इस बार कुछ अनोखा ही रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि तो हुई है लेकिन कई मैदानी क्षेत्र हीट वेव से भी जूझते नज़र आए हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मानसून की दस्तक समय से पहले होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के प्रदेश निदेशक डॉo विक्रम सिंह ने बताया कि अल नीनो के प्रभाव के चलते शीतकालीन बारिश पर असर पड़ा था। इसके चलते सर्दियों में कम बारिश देखने को मिली थी। लेकिन जून महीने के अंत तक ला नीना के प्रभाव के चलते उत्तराखंड में मानसून का आगमन समय से पहले हो सकता है। (Early Monsoon In Uttarakhand)

Join-WhatsApp-Group

सामान्य से अधिक होगी मानसून में बारिश

ला नीना का प्रभाव उत्तराखंड की बारिश में अगस्त और सितम्बर के महीने में दिखेगा। इससे पहले जून और जुलाई में सामान्य रूप से बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार जून में प्री मानसून शावर होने की संभावना है। अल नीनो के कारण शीतकालीन बारिश की भरपाई ला नीना से होने की पूरी-पूरी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसी के साथ ला नीना का प्रभाव पड़ते ही मानसून की बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना भी जताई गई है। ला नीना के चलते होने वाली बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आने के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की भी संभावनाएं जताई गई हैं। (Uttarakhand Weather Department Update)

दुनिया में दिख रहा असर

ला नीना धीमी रफ़्तार से लगातार आगे बढ़ रहा है। इसके चलते उत्तराखंड में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना 61 प्रतिशत से अधिक है। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वायुमंडलीय विज्ञानी डॉo नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्लोबल वार्मिंग ने पूरी दुनिया में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। यही कारण है कि दुनियाभर के कई शहरों में अकारण तेज तूफानों की संख्या में बढ़ोतरी आई है। साथ ही शीतकाल में संभवतः पश्चिमी विक्षोभों की संख्या में इजाफा होने और ठंड में बढ़ोतरी अधिक होने की सभवना है। उन्होंने कहा कि अभी अल नीनो का प्रभाव पूरी तरह से ख़त्म भी नहीं हुआ था, इससे पहले ही ला नीना का प्रभाव भी शुरू हो चला है। (Global Warming Effect)

To Top