
WeatherUpdate : Uttarakhand : FogAlert : RainSnow : Dehradun : उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना है…जबकि यूएसनगर और हरिद्वार में घने कोहरे के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। 3500 मीटर या उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।
यूएसनगर और हरिद्वार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दून में रविवार को सुबह हल्का कोहरा था….लेकिन दिन में धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली।
मौसम विभाग ने लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने और यात्रा या बाहरी गतिविधियों में सतर्क रहने की सलाह दी है।






