Uttarakhand News

बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड, उत्तराखंड में मौसम का ताजा अपडेट जारी


Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों में मौसम में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पहाड़ी इलाकों में जहां ताजा बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। इस बदलाव से राज्य में ठंडक बढ़ गई थी, लेकिन अब मौसम पूरी तरह साफ हो चुका है।

बर्फबारी से पर्यटन को मिला बढ़ावा

राज्य के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते सप्ताह हुई बर्फबारी के चलते पर्यटन गतिविधियों में तेजी आई। बड़ी संख्या में सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिला। हालांकि, अब मौसम खुल गया है और आने वाले दिनों में साफ बना रहने की संभावना है।

Join-WhatsApp-Group

मौसम पूर्वानुमान: शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मुख्य शहरों का तापमान:

  • देहरादून: अधिकतम 23.8°C, न्यूनतम 9°C
  • पंतनगर: अधिकतम 25°C, न्यूनतम 10.5°C
  • मुक्तेश्वर: अधिकतम 17.7°C, न्यूनतम 2.8°C
  • नई टिहरी: अधिकतम 16°C, न्यूनतम 3.4°C

दिन में खिली धूप, रात में हल्की ठंड

पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में दिन के समय तेज धूप देखने को मिली, जिससे लोगों को हल्की गर्मी महसूस हुई। हालांकि, रात के समय ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

वायु गुणवत्ता में मामूली गिरावट

बुधवार को देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 119 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। हालांकि, बीते दिन की तुलना में वायु गुणवत्ता में थोड़ी गिरावट देखी गई।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, आगामी दिनों में राज्य में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। पहाड़ी और मैदानी दोनों ही क्षेत्रों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। राज्य में किसी भी तरह की मौसमीय गतिविधि फिलहाल नजर नहीं आ रही है।

मौसम के साफ रहने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को राहत मिली है। सैलानी अब बिना किसी चिंता के पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।

To Top