Nainital-Haldwani News

उत्तरराखंड के मौसम में आएगा बदलाव, पहाड़ों के साथ मैदान में भी बढ़ेगी ठंड

WEATHER UPDATE
Ad

Uttarakhand Weather: Alert: देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिनभर धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम के समय कंपकंपी बढ़ गई है। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं कोहरा परेशानी का कारण बन रहा है।

पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने से दिन के समय ठिठुरन महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी ऊंचाई वाले इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है, जबकि निचले क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है।

पूर्वानुमान के अनुसार बीते दिनों पहाड़ों में व्यापक वर्षा या बर्फबारी नहीं हुई है। इस दौरान दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया, हालांकि सुबह-शाम कड़ाके की ठंड बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में हल्के से मध्यम कोहरे के छाए रहने की संभावना है।

आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में पाले की समस्या बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम सतर्क रहने और कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top