
Uttarakhand News: Weather: Updates: उत्तराखंड में इस समय पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क बना हुआ है। दिनभर चटख धूप खिलने के कारण अधिकतर इलाकों में तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में भी ठंड ने पूरी तरह दस्तक नहीं दी है, जिससे लोगों को दिन में हल्की तपिश महसूस हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आज मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है। हालांकि, 27 अक्टूबर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते सोमवार के बाद पर्वतीय इलाकों में आंशिक बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार बन सकते हैं।
शनिवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही तेज धूप खिली रही। सुबह-शाम हल्की ठंडक जरूर महसूस हो रही है, लेकिन दिन के समय गर्मी बनी हुई है। वहीं, ऊधमसिंह नगर में तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पर्वतीय इलाकों में भी सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ने लगी है, लेकिन कुल मिलाकर ठंड अभी सामान्य से कम है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अक्टूबर की शुरुआत में जहां सामान्य से अधिक वर्षा हुई थी, वहीं महीने के अंतिम सप्ताह में सूखा और गर्मी का दौर जारी है। फिलहाल अगले 24 घंटे तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले हफ्ते तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने की उम्मीद है।






