देहरादून: कुछ दिन पूर्व एक रोडवेज बस चलाते हुए चालक को दिल का दौरा पड़ने की घटना सामने आई थी। बस देहरादून से लोहाघाट जा रही थी। चालक की समझदारी के चलते बड़ा हादसा टल गया और कोई नुकसान नहीं हुआ। रोडवेज बस से जुड़ा एक और मामला राजधानी देहरादून से सामने आ रहा है। सहारनपुर ( उत्तर प्रदेश रोडवेज बस) से देहरादून आ रही बस का पहिया निकल गया। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। इस हादसे में 6 यात्रियों को चोट लगी है। हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड:बगल में छोरा और शहर में ढिंढोरा: व्यवसाई का हत्यारा निकला पड़ोसी
यह भी पढ़े:उत्तराखंड:आपके पास देश की सेवा करने का मौका, रानीखेत में 28 दिसंबर से होगी भर्ती
क्लेमनटाउन थाना प्रभारी नरोत्तम बिष्ट से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश डिपो की बस यात्रियों को लेकर देहरादून आ रही थी। बस में 40 यात्री सवार थे। डाट काली मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर सहारनपुर रोड पर बस का अगला बायीं साइड का पहिया निकल गया। इसके बाद अनियंत्रित हो गई और बस में चीख पुकार मच गई। किसी तरह चालक ने स्टेयरिंग को बायीं ओर मोड़ा और बस सड़क किनारे दीवार से जा टकरा गई।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड:पिता लगाते हैं सब्जी का ठेला, मेहनत से बेटा पहुंचा IIT रुड़की,शाबाश निशांत
यह भी पढ़े:बागेश्वर:गोबर फेंकने गई दो बहनों से छेड़छाड़ व मारपीट, युवक के खिलाफ मामला दर्ज
गनीमत रही कि बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी। इस हादसे ने यात्रियों के होश उड़ा दिए थे। टक्कर के बाद बस में इतना तेज झटका लगा था कि यात्री एक दूसरे के ऊपर आ गिरे, जिससे छह यात्रियों को चोटें आईं। इन्हें निजी वाहनों की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी बिष्ट ने बताया कि परिचालक ने अन्य बस की व्यवस्था कर यात्रियों को गंतव्य तक भिजवाया। इस बीच सभी चालक की सूझबूझ की तारीफ की।