Health

स्वास्थ्य विभाग के गजब हाल… टेक्नीशियन के इंतजार में ठप्प पड़ी पौड़ी, हरिद्वार की Blood Cell Counter 5 Part मशीनें..


देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खरीदारी में यह तक भूल गए कि जो उपकरण उनके द्वारा खरीदे गए हैं सही मायने में उनका इस्तेमाल हो भी रहा है या नहीं ।। आलम यह है कि करोड़ों रुपए की मशीनें उन अस्पतालों के लिए खरीदी जा रही है जहां पर लैब टेक्नीशियन तक मौजूद नहीं है आलम यह की मशीनें स्थापित होने के बाद उनका संचालन तक नहीं हो पा रहा है जिससे सिस्टम पर सवाल उठना भी लाजमी है।। पौड़ी , हरिद्वार समेत तमाम जनपदों में लगाई गई Blood Cell Counter 5 Part मशीनें अभी भी लोगों को सुविधाएं नहीं पहुंचा पा रही है जबकि शासन के स्तर से लगातार अधिकारियों को यह निर्देश दिए जाते रहे कि जो उपकरण क्रय किए गए हैं उनका उपयोग करते हुए लोगों को उसका लाभ भी दिया जाए।। सीएमओ पौड़ी प्रवीण कुमार ने बताया कि दुगड्डा और थेलीसेंड में स्थापित मशीनों का संचालन लैब टेक्नीशियन की तैनाती के बाद शुरू हो जाएगा , वही हरिद्वार में ठप पड़ी मशीनों को संचालित करवा पाने में अभी भी अधिकारी असमर्थ ही दिखाई दे रहे हैं स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि मामले का परीक्षण करवाया जा रहा है।।

To Top