Haldwani news: Electricity helpline number: हल्द्वानी में इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ रही है। जहां एक तरफ भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। वहीं दूसरी और गर्मियां आते ही बिजली कटौती की समस्या का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी शहर में बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है। कभी सुबह, कभी दोपहर तो कभी रात में बिजली गुल हो रही है। गर्मी के मौसम में बिजली नहीं होने से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है। अब शहर और ग्रामीण इलोकों में उपभोक्ता फोन नंबरों से बिजली आने-जाने की जानकारी ले सकेंगे। ( When will electricity come in haldwani now you will be able to know )
लैंडलाइन और मोबाइल नंबर जारी किए
बता दें कि विभाग ने सभी सब स्टेशनों के लैंडलाइन और मोबाइल नंबर जारी कर दिए हैं। फोन में ऑपरेटर उपभोक्ताओं को बिजली जाने के कारणों के साथ विभाग को भी प्रभावित इलाके की सूचना देगा। 8 जून से 24 घंटे विभाग की ओर से जारी नंबरों पर उपभोक्ताओं को जानकारी दी जाएगी। विभाग ने सभी 14 बिजलीघरों के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। इसमें बिजली जाने पर उपभोक्ता अपनी समस्या 24 घंटे बता सकते हैं। ( When will electricity come in haldwani now you will be able to know by calling in this number )
इन नंबरों पर करें संपर्क
सुभाषनगर बिजलीघर- 05946-220032 और 95571424225, हाइडिल गेट- 9411110458, शीशमहल- 9412087202, रानीबाग- 9412087116, गौलापार- 9412087115, केडी चौराहा- 05946-220016 और 7302372889, तेरह बीघा बनभूलपुरा- 9412085305, कमलुवागांजा- 05946-238278 और 9012169494, कठघरिया- 05946-564070, टीपीनगर- 05946-235405, फूलचौड़- 9917474874, फुटकुआं- 9917474865, धौलाखेड़ा- 7535005107, लालकुआं- 8938903102