हल्द्वानी: स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्कूल इंडिया कप में शनिवार को वाइट हॉल और निमोनिक स्कूल ने जीत दर्ज की। दिन का पहला मुकाबला केवीएम स्कूल और वाइटहॉल स्कूल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केवीएम स्कूल ने 17.3 ओवर में मात्र 61 रन बनाए। केवीएम की ओर से सबसे ज्यादा 7 रन की पारी तनुज ने खेली। वहीं गेंदबाजी में वाइटहॉल की ओर से विजयंत 4,दिव्यांशु 3 और अमित को 2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाइटहॉल स्कूल की टीम ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।वाइटहॉल की ओर से बल्लेबाजी में करण ने सर्वाधिक 16 रनों का योगदान दिया।
दिन का दूसरा मुकाबला महर्षि स्कूल और निमोनिक स्कूल के बीच हुआ। निमोनिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 131 रन बनाए। निमोनिक की ओर से बल्लेबाजी में विशाल बिष्ट ने 38 और प्रियांशु ने 27 रनों का योगदान दिया। महर्षी स्कूल की ओर से गेंदबाजी में दीपक और त्रिलोक को दो-दो विकेट हासिल हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महर्षि विद्या मंदिर की टीम 74 रनों पर ढेर हो गई। महर्षी की ओर से जल अटवाल ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में निमोनिक की ओर से विशाल और रोहित को तीन-तीन और पारस को दो विकेट हासिल हुए। स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के जिला कॉर्डिनर दान सिंह कन्याल ने बताया कि रविवार को भी दो मैच खेले जाएंगे।