
Cricket: Brain Lara: Wiaan Mulder: बुलावायो में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के स्टैंड-इन कप्तान वियान मुल्डर ने ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 367 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। मुल्डर के पास इस मुकाबले में एक पारी में 400 रन बनाने का मौका था और वे ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने 367* पर पारी घोषित कर दी। उन्हें 400 तक पहुंचने के लिए मात्र 33 रनों की जरूरत थी।
विदेश में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाजों में दूसरा स्थान
वियान मुल्डर की यह पारी विदेश में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट पारी बन गई है। उनसे पहले हानिफ मोहम्मद (337), वैली हैमंड (336*), मार्क टेलर (334*) और सर डॉन ब्रैडमैन (334) जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। मुल्डर अब इन सभी को पीछे छोड़ते हुए 367 रनों की नाबाद पारी के साथ इस सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
इस ऐतिहासिक पारी के साथ मुल्डर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। स्मिथ ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में कुल 362 रन बनाए थे, जिसमें पहली पारी में 277 और दूसरी पारी में 85 रन शामिल थे। अब मुल्डर के 367* रन इस सूची में शीर्ष पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक
वियान मुल्डर ने सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि उन्होंने बेहद तेज गति से रन बटोरे। उन्होंने महज 297 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया, जिसमें 38 चौके और 3 छक्के शामिल थे। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है। इस मामले में पहले स्थान पर भारत के वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 278 गेंदों पर तिहरा शतक जड़ा था।
साउथ अफ्रीका के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज
मुल्डर दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ हाशिम अमला ने किया था। इस तरह वियान मुल्डर ने न सिर्फ टीम के लिए अहम पारी खेली, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान भी बना ली है।






