
Moradabad: Mukhani: Women: Police मुरादाबाद के मझोला थाने में दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़िता गीता भट्ट ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से शिवालिक विहार, मुखानी नैनीताल की निवासी हैं और वर्तमान में पति के साथ मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर बैंक कॉलोनी में रह रही थीं। आरोप है कि 2 सितंबर की दोपहर उसके पति सुनील भट्ट ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि 13 वर्षीय बेटी प्रिया भट्ट समेत दोनों को घर से बाहर निकाल दिया।
गीता भट्ट ने पति पर लगातार मानसिक प्रताड़ना और दहेज की मांग का भी आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर मझोला थाना पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मझोला इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






