Uttarakhand News: Election: भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के प्रचार के लिए अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 40 प्रमुख और प्रभावशाली नेताओं को शामिल किया है, जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रमुख हैं। इन दोनों के अलावा पार्टी ने कई अन्य पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान और पूर्व विधायक तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी चुनाव प्रचार में उतारने का निर्णय लिया है।
भा.ज.पा. का यह कदम आगामी नगर निकाय चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता और प्रचारकों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। पार्टी ने इस सूची में क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं को भी जगह दी है, ताकि हर स्तर पर पार्टी का प्रभाव मजबूत बना रहे। चुनाव प्रचार में इन नेताओं के द्वारा की जाने वाली जनसभाओं, रोड शो और नुक्कड़ सभाओं से पार्टी को व्यापक जनसमर्थन मिलने की उम्मीद है।
इस बार भाजपा ने अपने प्रचारक दल में ऐसे नेताओं को शामिल किया है, जिनका लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रभावी अनुभव रहा है। इसके माध्यम से पार्टी ने राज्य भर में अपनी पकड़ को और मजबूत करने की योजना बनाई है। इन नेताओं द्वारा किए जाने वाले प्रचार के दौरान पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों का जिक्र करते हुए, विरोधी दलों के खिलाफ भी तीखा हमला किया जाएगा।