नई दिल्ली:जिस पल का इंतजार भारत को था वो आ गया। वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान बाघा बॉर्डर पहुंच गए है। वो अभी पाकिस्तान की तरफ वाले गेट में पहुंचे है। विंग कमांडर को लेने के लिए भारतीय वायुसेना की टीम पहुंची हुई है। फिलहाल जानकारी सामने आ रही है अभिनन्दन को सौंपने से पहले दोनों के देश के बीच बॉर्डर पर औपचारिकताएं की जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान बीटिंग रिट्रीट के बाद विंग कमांडर अभिनन्दन को भारत को सौंपेगा।
26 फरवरी को जैश के आतंकी कैंप पर भारत की कार्रवाई के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान ने पलटवार करने की नापाक कोशिश की, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की और उसके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारत द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक की प्रतिक्रिया के तौर पर पाकिस्तानी विमानों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे खदेड़ने के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग 21 विमान ने पाकिस्तान के एफ 16 लड़ाकू विमान को मार गिराया।
Pakistan: Visuals from Wagah in Lahore; IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman will soon be handed over to the Indian Air Force at Attari-Wagah border pic.twitter.com/xEPghVgNzi
— ANI (@ANI) March 1, 2019
इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में चले गए, जहां उन्हें पाकिस्तान ने 27 फरवरी को हिरासत में ले लिया। जिनेवा कन्वेंशन के तहत पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनन्दन को छोड़ना पड़ा। इस बात का ऐलान खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में किया था।