Uttarkashi News

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, गंगाजल भरने गईं महिला और युवती नदी में बही, सर्च ऑपरेशन जारी


Uttarkashi news: उत्तरकाशी से दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। जहां उत्तरकाशी के नाकुरी में शिव मंदिर के निकट गंगाजल भरने के दौरान एक महिला और एक युवती भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गईं। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दोनों की तलाश में बचाव अभियान शुरू किया। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। ( Woman And Girl Drowned in River )

नदी से गंगाजल भर रहीं थीं

बता दें कि सावन का आखिरी सोमवार 12 जुलाई को था। आखिरी सोमवार पर कुंसी गांव निवासी सोनम (20) पुत्री सोबन सिंह और राजेश्वरी (30) पत्नी जगमोहन सिंह नाकुरी के शिव मंदिर के पास भागीरथी नदी से गंगाजल भर रहीं थीं। इस दौरान तभी अचानक पैर फिसलने के कारण दोनों नदी के तेज बहाव में बह गईं। सूचना मिलने पर एसडीएम डुंडा नवाजिश खलीक राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। और दोनों के बचाव अभियान के लिए मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना द्वितीय से नदी का पानी रुकवाया। वहीं, नाकुरी और आसपास के क्षेत्र में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और क्यूआरटी टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया। ( Woman And Girl Drowned in Bhagirathi River while filling Gangajal )

Join-WhatsApp-Group

आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम

इतना ही नहीं महिला और युवती के सर्च के लिए चिन्यालीसौड़ में एसडीआरएफ की गोताखोर टीम भी टिहरी झील में सर्च अभियान चला रही है। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने हादसे के लिए जल विद्युत निगम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मनेरी और जोशियाड़ा बैराज से अचानक अतिरिक्त पानी छोड़ा गया, जिस कारण यह घटना हुई। आक्रोशित लोगों ने गंगोत्री हाईवे पर नाकुरी में सांकेतिक तक जाम भी किया।

To Top