हल्द्वानी: काठगोदाम क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले महिला को दो लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर परेशान करने और महिला के साथ मारपीट करने लगे। बिरादरी के लोगों ने ससुरलियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली और ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाल दिया। महिला को दो लाख रुपये और बाइक लेकर आने पर ही उसे घर में रखने के बात कही हैं। बताया जा रहा हैं कि पीड़िता के पिता ने पंकज के खाते में शादी से पहले भी सवा लाख रुपये डाले थे।
यह भी पढ़े:फरवरी के पहले हफ्ते में खुलेंगे उत्तराखंड के कॉलेज, 4जी नेटवर्क से साथ होगा स्वागत
यह भी पढ़े:देहरादून SSP कार्यालय में दो कौवों के मृत पाए जाने से मचा हड़कंप,बर्ड फ्लू की आशंका
कोतवाली पुलिस के मुताबिक काठगोदाम क्षेत्र राधा की शादी 2018 में हिमाचल प्रदेश के बिंदोस गाहली, गडसर हमीरपुर निवासी पंकज शर्मा के साथ हुई थी। राधा का कहना हैं की ससुराल वाले दो लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर परेशान करने लगे। राधा की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास सत्या, जेठ मुकेश शर्मा, संतोष कुमार के खिलाफ धारा 498ए, 323,3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड: पैर पसारता साइबर क्राइम,रुद्रपुर में व्यापारी से 12 लाख की ठगी से मचा हड़कंप
यह भी पढ़े:हल्द्वानी: पूरे देश में चलेगा आपका राशन कार्ड,कही से भी ले सकते हैं चीनी और चावल