हल्द्वानी: हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र के संजय नगर बिन्दुखत्ता में एक महिला 12 दिन से अपने 5 वर्ष के मासूम बच्चे को लेकर लापता होने का मामला सामने आया है। मामले में महिला के पति ने लालकुआं कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और महिला और अपने बच्चे को ढूंढने के लिए गुहार लगाई थी। महिला के पति ने पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी पत्नी अपने 5 वर्ष के बेटे को लेकर लालकुआं के बाजार गई थी और उसके बाद से वह लापता है। पुलिस के अनुसार उनकी पुलिस टीम महिला और उसके बेटे को ढूंढने का पूरा प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े: सिलेंडर के दाम फिर बढ़ें, घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 50 रुपए अधिक देने होंगे
यह भी पढ़े:10 महीने बाद शुरू होगा नैनीसैनी एयरपोर्ट, हेरिटेज एविएशन ने शुरू कर दी है तैयारी
बता दें महिला बीते 4 दिसंबर को अपने 5 वर्ष के बच्चे के साथ लापता हो गई थी। पड़ोसियों ने बताया कि वो अपने बच्चे के लिए कपड़े खरीदने की बात उनसे कह कर लाल कुआं के बाजार की ओर निकली थी। बीते 4 दिसंबर को महिला अपने 5 वर्ष के बच्चे के साथ लाल कुआं के बाजार में जाने के बाद से वापस नहीं आई है। तब से उसके घर में टेंशन पसरी हुई है। उसके पति ने महिला का काफी इंतजार किया मगर वह वापस नहीं आई, जिसके बाद थक-हारकर उसने 6 दिसंबर को लाल कुआं कोतवाली में अपने बेटे और अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पति कैलाश चंद्र का कहना है कि गुमशुदा होने के अगले दिन उसने अपनी पत्नी और बेटे की खोजबीन सभी संबंधियों के यहां भी की। उसने उनको ढूंढने का हर संभव प्रयास किया और सभी जगह पूछताछ भी की मगर उसको अपनी बीवी और बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़े:हल्द्वानी में दहेज का मामला आया सामने,कोतवाली पहुंची महिला, पति के खिलाफ केस दर्ज
यह भी पढ़े:लोकसंस्कृति को बढ़ावा,DM बंसल की पहल,कुमाऊंनी रंग में नजर आएगी आपकी सरोवर नगरी