Sports News

भारतीय महिला टीम ने वनडे में रचा इतिहास, सबसे बड़े लक्ष्य का किया पीछा

Ad

India vs Australia: Cricket: World Cup 2025: डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया अब 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फोएब लिचफील्ड ने शानदार 119 रन की पारी खेली, जबकि एलिस पैरी ने 77 रन का योगदान दिया। एश्ले गार्डनर ने अंत में 63 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से श्री चरण और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली।

339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही। शैफाली वर्मा 10 रन बनाकर जल्दी आउट हुईं, वहीं स्मृति मंधाना ने 24 रन बनाए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार साझेदारी कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 167 रन जोड़े। हरमनप्रीत 89 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन जेमिमा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी।

जेमिमा रोड्रिग्ज ने मात्र 127 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को 48.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उनके साथ ऋचा घोष ने 34 रनों की तेज पारी खेली। यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज साबित हुआ। भारत ने 339 रन का लक्ष्य हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया और फाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top