
Dehradun|Uttarakhand| Sneh Rana returns home as a World Cup winner: भारत की महिला क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप जीतने के बाद पहली बार देहरादून पहुंचीं ऑलराउंडर स्नेह राणा का एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्नेह राणा देहरादून की रहने वाली हैं और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ी हैं।
एयरपोर्ट पर स्नेह राणा ने कहा कि टीम इंडिया की कड़ी मेहनत और समर्पण के चलते ही विश्व कप जीत संभव हो सका। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात का अनुभव बेहद सकारात्मक रहा और इस दौरान टीम का हौसला बढ़ाने का भी मौका मिला। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी मिल सकती हैं।
स्नेह राणा को लेने उनके बड़े भाई कमल राणा और भाभी ऋचा राणा एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान स्नेह राणा को चोट भी लगी थी, लेकिन उन्होंने मेहनत और धैर्य से उस चुनौती को पार किया और भारत को विजयी बनाया। उनके प्रदर्शन ने न केवल देश बल्कि देहरादून और उत्तराखंड का नाम भी विश्व स्तर पर रोशन किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा को फोन पर बधाई दी और उनके लिए 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नेह राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उनकी सफलता युवाओं और बेटियों के लिए प्रेरणा है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्नेह राणा ने इस सम्मान और प्रोत्साहन राशि के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वह देश और उत्तराखंड का नाम रोशन करने के लिए लगातार प्रयास करती रहेंगी।






