World News

दर्दनाक हादसा, अल्जीरिया में सेना का विमान क्रैश होने से 257 लोगों की मौत


हल्द्वानी: बुधवार को आई एक खबर ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया। अफ्रीकी देश के अल्जीरिया में एक सैन्य विमान क्रैश होने से 257 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर  सैन्य अधिकारी और कर्मी बताए जा रहे हैं। विमान हादसा अल्‍जीरिया की राजधानी अलजीयर्स से 20 मील की दूरी पर बौफारिक में एयरपोर्ट के नजदीक हुआ। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक विमान सुबह बजे दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान में हथियार होने की बात भी सामने आ रही है। घटना स्थल पर  14 एंबुलेंस पहुंची जिनकी मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीवी समाचार चैनलो में इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है। उनमें विमान का पिछला हिस्सा दिखाई दे रहा है, इसक साथ ही मलबे से उठ रही लपटें और धुआं भी साफ नज़र आ रहा है।

बताया जा रहा है कि यह विमान दक्षिणपश्चिमी अल्जीरिया के लिए रवाना हुआ था। गल्फ न्यूज के मुताबिकप्लेन में सैनिकों के साथ ही सैन्य उपकरण ले जाए जा रहे थे। राहत बचाव कार्य की वजह से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है ताकि आपातकालीन सेवाओं में दिक्कत न आए। करीब 60 एंबुलेंस और 20 दमकल गाड़ियां पहुंची ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके।

Join-WhatsApp-Group
To Top