World News

वीडियो:महिला और चालक के झगड़े में बस नदी में गिरी, कोई नहीं बचा जिंदा


नई दिल्ली: वाहन चलाते वक्त किसी और तरफ ध्यान जानलेवा होता है। सड़कों पर हमेशा यात्रा करने के दौरान हमे बोर्ड नजर आता है जिसने सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी जैसी बातें लिखी होती है। एक ऐसा हादसा सामने आ रहा है जो एक यात्री और चालक के कारण हुआ और इसमें 13 लोगों की जान चले गई। घटना चीन की है जहां एक किसी पैसेंजर और बस ड्राइवर के बीच कोई लड़ाई कितनी खतरनाक हो बस पुल से नदी में गिर गई। इस सड़क हादसे में 13 लोगों की जान चले गई।

दक्षिणी पश्चिमी चीन की इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसने देखने वालों को सदमें में डाल दिया है। इस घटना पर पुलिस ने बताया है कि ड्राइवर और महिला में झगड़े की वजह से ही दुर्घटना हुई। यान्गजे नदी से कम से कम 13 शव निकाले गए हैं।

Join-WhatsApp-Group

बताया जाता है कि महिला को तब गुस्सा आ गया, जब वह अपने निर्धारित स्टॉप पर नहीं उतर सकी। घटना के वक्त बस 51km/h की स्पीड से चल रही थी। पुलिस ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. महिला से लड़ाई होने के बाद बस गलत लेन में आ गई और पुल से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि दो लोगों के शव अब तक नहीं मिले हैं। घटना इतनी खतरनाक थी कि कोई भी जिंदा नहीं बचा. संबंधित पैसेंजर और ड्राइवर, दोनों वैनझोऊ के रहने वाले थे।

To Top