World News

उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण,यूएन ने सख्त किए प्रतिबन्ध


नई दिल्ली : उत्तर कोरिया ने दावा किया है की उसने एक नयी इंटरकॉन्टिनेंटल बलास्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परिक्षण किया है जो की अमेरिका तक मार करने में सक्षम है | दक्षिण कोरिया की तरफ से यह मिसाइल परिक्षण अमेरिका द्वारा उससे आंतकी राष्ट्रों की सूची में रखे जाने के कुछ ही दिनों बाद किया गया है | उत्तर कोरिया की तरफ से पिछले मिसाइल परीक्षण 15 सितम्बर को किया गया था | रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ताजा परीक्षण से अब वाशिंगटन प्योंगयेंग की रेंज में आ गया है |

टीवी रिलीज़ के मुताबिक मिसाइल ने 4 ,475 किलोमीटर के अलटीटयूड का सफर किया और अपनी 53 मिनट की फ्लाइट के दौरान 950 किलोमीटर का सफर तय किया | 2017 की शुरुआत में यूएन की तरफ से लगे प्रतिबंधों के बाद से उत्तर कोरिया ने किम जोंग उन के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक मिसाइल परीक्षण कर चुका है | इस मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा ने कहा की वह उत्तर कोरिया को परमाणु मिसाइल नहीं बनाने दी जाएगी |

Join-WhatsApp-Group

इस मिसाइल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका में तनाव बढ़ गया है | एक तरफ जहाँ किम जोंग उन इन परीक्षणों के द्वारा अपनी ताकता बढ़ने में जुटा हुआ है वहीँ दूसरी तरफ दुनिया भर के नेताओं ने इसकी निंदा की है | इस मिसाइल परीक्षण के बाद यूएन सिक्योरिटी कॉउंसिल ने उत्तर कोरिया पर और कड़ी प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है |

To Top