Nainital-Haldwani News

स्मार्ट शिक्षा प्रणाली के लिए हल्द्वानी में पहचान बनाता रेनबो एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल


हल्द्वानी: शिक्षा अगर भविष्य का गहना है तो स्कूल एक मंदिर है। जहां से छात्र अपनी प्रगति की स्क्रिप्ट लिखता है। इस यात्रा में उसे दिशा दिखाने वाले होते है उसके अध्यापक। अध्यापक की सोच ही छात्र के जीवन पर ऊर्जा का संचार करती है। हल्द्वानी बरेली रोड तीनपानी स्थित रेनबो एकेडमी सीनियर सेकेंडरी (सीबीएसई प्रमाणित नर्सरी – इंटर) स्कूल भी इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। साल 2008 में श्रीमती रुक्मणी शर्मा द्वारा शुरू किया गया रेनबो स्कूल आज एक मॉर्डन शिक्षा प्रणाली के लिए जाना जाता है। ग्रामीण इलाके में होने के बाद भी रोनबो स्कूल आज हल्द्वानी के उच्च स्कूलों में अपना नाम दर्ज करा रहा है।

https://www.facebook.com/RainbowAcademyHaldwaniNainiTal/?ref=br_rs

रोनबो स्कूल के मैनेजर आर के शर्मा ने बताया कि हमारा फोक्स बच्चो की शिक्षा पर रहता है। पढ़ाई तो स्कूल में होती है लेकिन जरूरत होती है उसे एक ऊर्जा देना। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के अलावा खेलों में भी प्रोत्साहन दिया जाता है। कई छात्रों ने जिला प्रतियोगिताओं में परचम लहराया है। स्कूल में छात्रों की सुरक्षा सबसे पहले है इसके लिए पूरा कैंपस सीसीटीवी से लैस है। वही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी स्कूल हर माध्यम से सपोर्ट करता है। उन्होंने बताया कि आर्थिक कमजोरी किसी छात्रा की कामयाबी पर बाधा नहीं बननी चाहिए। वहीं स्कूल के पुस्कालय में आध्यात्मिक किताबों से लेकर कॉलेज प्रवेश लेवल की किताबे मौजूद है। छात्र को स्कूल से ही कॉलेज लेवल के लिए तैयार करना हमारी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि रेनबो की पहचान उसकी शिक्षा प्रणाली से जरूर है लेकिन वो छात्रों की कामयाबी से हमें प्राप्त हुई है।

Join-WhatsApp-Group

रेनबो ऐकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी (नैनीताल) नगर का सर्वप्रथम विद्यालय है जिसने शासन से प्राप्त निर्देशोंनुसार सत्र 2018-19 से अपने विद्यार्थियों हेतु केवल NCERT की किताबों का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है तथा साथ ही किसी भी निजी प्रकाशन की किताबों को पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया है। विद्यालय द्वारा स्वविकसित स्टडी पैकेजेज ही समस्त निजी पुस्तकों और तथाकथित रेफरेंस बुक्स का विकल्प विद्यार्थियों को सुगम अध्ययन में सर्वश्रेष्ठ सहायक सिद्ध होगा।

To Top